एयर कंडीशनर के दोष (Troubleshoot faulty) ख़राब होने पर रिपेर करने के लिए किन - किन सावधानियों की आवश्यकता है क्या क्या जानकारी होना चाहिए


यर कंडीशनर के (Faults )दोष को ठीक करने के लिए किन - किन कामों की जानकारी क़ी आवश्यकता होती है ? क्या क्या सावधानी रखना चाहिए बहुत अच्छा जानकारी है पुरा पढ़े 

नए लोगों के लिए बहुत अच्छा जानकारी बताया गया है 

1- एयर कंडीशनर के प्रत्येक भाग का ज्ञान होना चाहिये । 

2. प्रत्येक इलेक्ट्रिकल सर्किट का ज्ञान होना चाहिये । 

3. दोष ज्ञात करने वाले मीटर्स उचित केपेसिटी के होने चाहिये ।

4. प्रत्येक औजार ठीक व उचित साइज के होने चाहिये । 

5. इलैक्ट्रिकल भागों की ओर पानी न पहुँचने देना चाहिए ।

 6. सारे यूनिट को साफ करना चाहिए । 

7. दोष ज्ञात करते समय विद्युत को ऑफ कर देना चाहिए । 

8. किसी भी भाग को चाकू आदि से नहीं खुरचना । 

 9. कोन्टेक्ट पोइन्टों को रेगमार से साफ कर देना चाहिए ।

10. किसी भी भाग को पृथक(निकालने)  पहले यह विश्वास कर लेना चाहिए कि दोष उसी भाग  में है 

11. किसी भी भाग को अनावश्यक ही पृथक नहीं करना चाहिए । 

12. रेफ्रीजिरेन्ट से संदैव सावधान रहना चाहिए । 

13. आग वाली वस्तुएँ दूर रखनी चाहिये । 

14. सूर्य की किरणों के सामने यूनिट को अथवा सिलेंडर को नहीं रखना चाहिए । 

15. यूनिट पर अतिरिक्त लोड नहीं होना चाहिए । 

16. दोष ज्ञात करने में शीघ्रता नहीं करनी चाहिए । 

           


     

यह जानकारी अच्छा लगा है तो likeकरे ओर भी AC रीपेयर पर्टस के बारे में जानकारी के लिए फाल्लो का बटनदबाए और कुछ जानकरी चाहते तो कोमेंट करे और प्रक्टिकाली विडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल पर जा कर देख सकते मेरा youtube चैनल लिंक ओपन करे   https://www.youtube.com/channel/UCcM9zna0d47JI0dhCQqTQog?view_as=subscriber

3 comments: