रूम एयर कंडीशनर ( room air conditioner ) क्या होता है और इसकी कार्यप्रणाली क्या है ?


रूम एयर कंडीशनर कैसे काम करता है रूम को ठंडा कैसे कर्ता इसकी कार्यप्रणाली क्या है जाने 

 विन्डो - टाइप रूम एयर कंडीशनर का स्कीमेटिक डायाग्राम ( schematic diagram ) प्रदर्शित किया गया है । इसकी कार्यप्रणाली निम्न वर्णित सिद्धांत पर आधारित है । कमरे का तापमान 25 ° C पर स्थिर रखते हैं । एयर कंडीशनर में कमरे से वायु एक पंखे द्वारा खींची जाती है जो एक कूलिंग कॉयल ( cooling coil ) से गुजारी जाती है जिसका सर्फेस 10 ° C तापक्रम पर रखा जाता है । कॉयल से गुजरने के बाद कमरे को सप्लाई होने से पूर्व वायु ठंडी हो जाती है ( उदाहरणतः 15 ° C तक ) । कमरे की हीट ग्रहण करके वायु फिर कूलिंग कॉयल पर 25 ° C पर वापस आती है । कूलिंग कॉयल में एक द्रव कार्यकारी पदार्थ ( liquid working substance ) जिसे रेफ्रीजिरेन्ट ( refrigerant ) कहते हैं — जैसे CHCIF , [ मोनो क्लोरो - डाइफ्लोरो मीथेन ( monochloro - difluoro methane ) ] , जिसका ट्रेड नेम ( trade name ) फ्रीयोन -22 है अथवा सामान्यतः रेफ्रीजिरेन्ट 22 ( R22 ) , 5 ° C ताप पर प्रविष्ट होता है और कमरे की वायु से वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा ( latent heat of vapourisation ) को शोषित करता है । वाष्पीकृत होने वाला यह रेफ्रीजिरेन्ट वाष्पकारी ( evaporator ) कहलाता है । वाष्पीकरण के बाद रेफ्रिजीरेंट वाष्प बन जाता है । इसके कंडेंस ( condense ) होने और ऊष्मा [ जो वाष्पक से गुजरते हुए कमरे से एबोर्ट ( abort ) होती है । विसर्जित ( release ) करने के लिए एक कम्प्रेसर ( compressor ) द्वारा इसका ताप बढ़ाते हैं । फिर उच्च प्रेशर की वाष्प ( vapour ) कन्डेन्सर में प्रवेश करती है । यह बाह्य वातावरण की वायु ( outside atmospheric air ) होती है जो गर्मियों में 45 ° C ताप वाली होती है और एक पंखे ( fan ) द्वारा सर्कुलेट ( circulate ) की जाती है । कंडेंसिंग रेफ्रीजिरेन्ट से कोंडेशेसन (Condensation) की लेटेंट हीट ग्रहण कर के वायु को वातावरण में 55 ° C ताप पर निकलते है ।  
                                                             


    कंडेंसेशन के समय हाई प्रेशर लिक्विड रेफ्रीजिरेन्ट ( high pressure liquid refrigerant ) को वाष्पक ( evaporator ) के कम प्रेशर तक घटाते हैं । प्रेशर के थ्रू  ( through a pressure ) इसे एक्सपेंशन डिवाइस ( expansion device ) कहते हैं । इस प्रकार कार्य प्रणाली का चक्र पूरा होता है । बड़े एयर कंडीशनिंग प्लान्टों का कार्यकारी सिद्धांत भी यही है , सिवाय इसके कि बड़े प्लान्टों में कंडेंसर्स एयर कूल्ड ( air cooled ) के स्थान पर वाटर कूल्ड ( water cooled ) होते हैं 1

No comments:

Post a Comment