एयर कंडीशनर कितने प्रकार के होते हैं AC में कौन कौन से पार्ट होते है कहा लगाया जाता है जाने पूरी जानकारी


 उत्तर - एयर कंडीशनर यूनिटें भिन्न - भिन्न प्रकार की होती हैं और उन्हें प्रयोग करने की अनेकों विधियाँ हैं । उन सब यूनिटों के बारे में वर्णन नहीं किया जा सकता है । फिर भी जिन आधारों पर यह कार्य करते हैं उन्हें निचे  बताया गया है । मुख्यतः एयर - कंडीशनर दो प्रकार के होते हैं 

1. रूम एयर कंडीशनर ( Room air conditioner ) । 
2. सैन्ट्रल एयर कंडीशनर ( Central air conditioner ) । लम एयर कंडीशनर

 रूम एयर कंडीशनर को सैल्फ कन्टेन्ड यूनिट ( self - contained unit ) भी कहते हैं यह खिड़कियों में , दीवारों पर अथवा भूमि या दीवार के अन्दर लगाया जाता है । इससे वायु घूमती है और सारे वायु ठंडक हो जाती है । कुछ यूनिटों में वायु के आने - जाने ( ventilating ) और ताप ( heating ) का प्रबंध भी होता है । रूम यूनिटें AC मुख्यतः एक ही रूम को ठंडा करने के लिए बनाया जाता है । 

प्रत्येक रूम एयर - कंडीशनर में निम्न मुख्य भाग होते हैं 

( a ) कम्प्रेसर ( Compressor ) 
 ( b ) कन्डेन्सर ( Condenser ) 
 ( c ) एवापोरेटर ( Evaporator ) 
 ( d ) मीटरिंग डिवाइस ( Metering Device )
( e ) फेन और मोटर ( Fan and Motor ) 
 ( f ) फिल्टर Filter ) 

यह सभी  भाग एयर - कंडीशनर के निम्न सिस्टम में कार्य करते हैं जैसे 

 ( a ) रेफ्रीजिरेशन सिस्टम ( Refrigeration System ) 

( b ) इलेक्ट्रिकली सिस्टम ( Electrically system ) 

( c ) एयर फ्लो सिस्टम ( Air flow system ) 

 यह सभी पार्ट्स के बारे और चेकिंग रिपेयर के बारे में आगे जानने वाले है 

इन यूनिटों में अधिकतर एयर कूल्ड कंडेंसर लगाये  किये जाते हैं परन्तु जहाँ वायु सरलता से न जा सके अथवा बाहर की ओर दीवार हो , वहाँ वाटर कूल्ड कंडेंसर ही प्रयोग किये जाते हैं । इस प्रकार के एयर - कंडीशनर जिनमें ताप उत्पन्न होती है , ये स्टीम कोईलस होट वाटर कोइल्स ( Hot Water Coils ) या विद्युत रेजिस्टेन्स हीटर प्रयोग किये जाते है अथवा यूनिट हीट पम्प यूनिट की भाँति बनाया जाता है ।                



यह पोस्टर में रूम एयर कंडीशनर की बनावट दिखाई गई है । इसमें उसके भिन्न - भिन्न भागों को दिखाया गया है । इसके सामने का भाग प्लास्टिक का होता है और पीछे की ओर की केबिनेट में अन्य सारे भाग फिट रहते हैं 

आज के लिए इतना ही आगे और भी AC के पार्ट के बारे में सिखाने वाले है थेयोरी और प्रैक्टिकल में तो आप के पास सबसे पहले ये जानकारी में तो हमें फोल्लो करे और कमेंट में अपना सुझाव दे सकते है  थान्य्वाद 

1 comment:

  1. आपकी पोस्ट में एक जानकारी अच्छी लगी इसमें एयरकंडीशनर के सिस्टम बताए है थैंक्स

    ReplyDelete