एयरकंडीशनर, फ्रिज रेफ्रीजिरेन्ट का प्रयोग करने में क्या - क्या सावधानियाँ रखनी चाहियें
उत्तर - रेफ्रीजिरेंट का प्रयोग करते समय निम्न सावधानियाँ रखनी चाहियें ---
1. रेफ्रीजिरेन्ट का उपयोग खुले हुए कमरे में करना चाहिये क्योंकि वायु को छोड़कर अधिकतर रेफ्रीजिरेन्ट कम या अधिक विषैली होती है ।
2. अमोनिया और सल्फर डाई - ऑक्साइड रेफ्रीजिरेन्ट के प्लान्ट पर कार्य करते समय मास्क ( masks ) और चश्मा ( goggles ) अवश्य प्रयोग करना चाहिये ।
3. शरीर को रेफ्रीजिरेन्ट से बचाना चाहिए ।
4. बिना जाने हुए किसी भी रेफ्रीजिरेन्ट को सूंघना नहीं चाहिए ।
5. अमोनिया या सल्फर डाई - ऑक्साइड के कारण यदि खाँसी और आँसू आने लगें तो तुरन्त शुद्ध वायु में कुछ देर के लिए रहना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment