रेफ्रिजरेटर ठंडा नहीं करता है,फ्रिज का कैपिलरी ट्यूब बार बार चोक हो जाता , क्या क्या सेफ्टी रखे की कभी भी फ्रिज चोकिंग ना हो यह सब जानने के लिए पूरा पढ़े समझे -
फ्रिज़ में चोकिग क्यों कैसे होता है ?
रेफ्रिजरेटर में इस्तेमाल होने वाले कैपिलरी ट्यूब का होल बहुत बारीक़ होता है जिसके वजह से उसके अंदर तेल या कार्बन , या कोई भी कारन से हवा नमी फ्रिज के पाइप में चला जाता है , जब फ्रिज चलता है तो फ्रिज के पाइप का होल बारीक़ रहता और उसमे तेल कार्बन फसने के वजह से गैस का प्रेशर कम हो जाता और वही से बर्फ जमने लगता है . जिसके वजह से गैस आगे पास नहीं हो पता सिस्से फ्रिज ठंडा नहीं होता है इसे हम चोकिंग कहते है ,
चोकिंग को कैसे ठीक करे -
फ्रिज के पाइप से चोकिंग को निकलने के लिए पूरा सिस्टम को नाइट्रोजन फ्लसीग करना चाहिए अच्छी तरह से एसा करने से ठीक हो जाता है कई बार नोर्मल फ्लसीग से भी चोकिंग नहीं खुलता है तो कंडेंसर और एवापोरटर को गर्म करना चाहिए एसा करने से पाइप के उंदर से नमी या तेल का जमावत ख़तम हो जाता है.और साथ में जब भी वेकुम करते है तब कंडेंसर और एवापोरटर को गर्म करे टोर्च से. इस तरह फ्रिज में बार बार चोकिंग होने से बच सकते है यह सब को प्रक्टिकाली देखने के लिए नीच हमरा YOUTUBE का लिंक दिया है इसे टच ओपन कर के विडियो में देख सिख सकते है https://youtu.be/qbIIMTn5Ja4
No comments:
Post a Comment