एसी स्टार्ट नहीं होता है तो इसमें इलैक्ट्रिक भागो को चेक करना चाहिए तो सबसे पहले क्या क्या चेक करते है कैसे ख़राब भाग को पहचाने सब कुछ बताया गया है एसी रीपेयर के लिए यह पुरा पढ़े-
एसी स्टार्ट नहीं होता है तो इसमें इलैक्ट्रिक भागो को चेक करना चाहिए तो सबसे पहले क्या क्या चेक करते है कैसे ख़राब भाग को पहचाने सब कुछ बताया गया है एसी रीपेयर के लिए यह पुरा पढ़े-
1- एसी के सारे इलैक्ट्रिक भागों को चैक करना चाहिए ।
2. बाहरी वोल्टेज को देखना चाहिए । वोल्टेज न मिलने पर
( i ) फ्यूज जला है ।
( ii ) सर्विस ब्रेकर ट्रिप हो गया है ।
( iii ) लाइन कहीं से टूटी है ।
( iv ) सर्किट में कहीं शोर्ट सर्किट है ।
3. वोल्टेज सामान्य होने पर यूनिट चलाकर वाटमीटर से पावर देखो । यदि
( क ) रीडिंग कम है तो
( i ) रेफ्रीजिरेन्ट चार्ज कम हो गया है ।
( ii ) एयर फिल्टर्स में रुकावट है ।
( iii ) . कम्प्रेसर ठीक से कार्य नहीं कर रहा है ।
( iv ) फेन मोटर दोषी है 1
( ख ) रीडिंग अधिक है तो
( i ) कंडेंसर बहुत गंदा है ।
( ii ) कंडेंसर की वायु का प्रवाह रुका हुआ है ।
( iii ) कंडेंसर ब्लोअर दोषी है ।
( iv ) वोल्टेज कम है ।
यह part में हमने हमने जाना एसी स्टार्ट नहीं होता है तो क्या क्या इलेक्ट्रिक पर्ट को चेक करते है कैसे ठीक करते है
यह जानकारी अच्छा लगा है तो likeकरे ओर भी AC रीपेयर पर्टस के बारे में जानकारी के लिए फाल्लो का बटन दबाए और कुछ जानकरी चाहते तो कोमेंट करे और प्रक्टिकाली विडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल पर जा कर देख सकते मेरा youtube चैनल लिंक ओपन करे https://www.youtube.com/channel/UCcM9zna0d47JI0dhCQqTQog?view_as=subscriber
No comments:
Post a Comment