एयर कंडीशनर सक्सन प्रेशर कम है तो क्या क्या ख़राब होगा इसके कारण क्या क्या है


AC एयर कंडीशनर सक्सन प्रेशर कम है होता है तो क्या क्या ख़राब होगा कौन कौन सा पार्ट चेक करे क्या ख़राब हो सकता है इसी के बारे जानकारी दिया गया है नये लोगो के लिए बहुत अच्छा जानकारी है पूरा पढ़े 

उत्तर-यूनिट में शीघ्रता से साइकिल बनने के मुख्य कारण हैं-

1. कोन्टेक्टर खुलता है और बंद होता है तब यदि

(क) सक्शन प्रेशर कम हो तब-

(i ) एवापोरेटर से वायु बहाव कम है ।

(ii) फिल्टर गंदा है ।

(iii) ब्लोअर स्पीड काफी कम है ।

(iv) ब्लोअर का घुमाव ठीक नहीं है।

(v) डक्ट डिजाइन अपर्याप्त है ।

(vi) बलोअर मोटर पर लोड अधिक है

(vii) एवापोरेटर गंदा है ।

(viii) डिस्चार्ज वायु गंदी है

(ix) आउटपुट टेम्प्रेचर कम है ।

(x) अन्दर की ओर हूयूमिडिटी कम है ।

(xi) रेफ्रीजिरेंन्ट बहाव कम है।

(xii) रेफ्रीजिरेन्ट चार्ज कम है ।

(xiii) लिक्विड लाइन बंद है ।

(xiv) ड्रायर कार्य नहीं कर रहा है ।

(xv) सक्शन लाइन बंद है

(xvi) एक्सपेन्सन वाल्व बंद है ।

(xvii) सुपरहीट सैटिंग काफी अधिक है ।

(xvii) एक्सपेन्सन वाल्व के एलीमेन्ट का चार्ज समाप्त हो गया है । 

 

यह जानकारी अच्छा लगा है तो likeकरे ओर भी AC रीपेयर पर्टस के बारे में जानकारी के लिए फाल्लो का बटन दबाए और कुछ जानकरी चाहते तो कोमेंट करे और प्रक्टिकाली विडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल पर जा कर देख सकते मेरा youtube चैनल लिंक ओपन करे   https://www.youtube.com/channel/UCcM9zna0d47JI0dhCQqTQog?view_as=subscriber






No comments:

Post a Comment