उत्तर- एयर कूल्ड कडेंसर साधारण छोटे या बेड रेफ्रीज़िरेटिंग उपकरण में प्रयोग किए जाते है जहाँ वाटर कूल्ड कडेंसर का उपयोग ना किया जा सके वहाँ इसका उपयोग होता है
इसमें निम्नलिखित लाभ होते हैं :
1. वायु काफी अधिक मात्रा में सरलता से प्राप्त हो जाती है।
2. इस कंडेंसर का मूल्य अन्य प्रकार के कंडेंसरों जैसे वाटर कूल्ड कंडेंसर से कम होता है ।
3. देखभाल और मरम्मत आसानी से हो जाती है ।
एयर कूल्ड कंडेंसर की हानियाँ-
1. वायु काफी अधिक मात्रा में प्रयोग की जाती है ।
2. ओपरेटिंग मूल्य अधिक होता है क्योंकि कम्प्रेसर को चलाने के लिए अधिक पावर खर्च होती है ।
3. बाहरी तापक्रम के कम होने पर स्टार्ट होने में कठिनाई होती है ।
यह part में हमने हमने जाना एसी स्टार्ट नहीं होता है तो क्या क्या इलेक्ट्रिक पर्ट को चेक करते है कैसे ठीक करते है
यह जानकारी अच्छा लगा है तो likeकरे ओर भी AC रीपेयर पर्टस के बारे में जानकारी के लिए फाल्लो का बटन दबाए और कुछ जानकरी चाहते तो कोमेंट करे और प्रक्टिकाली विडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल पर जा कर देख सकते मेरा youtube चैनल लिंक ओपन करे https://www.youtube.com/channel/UCcM9zna0d47JI0dhCQqTQog?view_as=subscriber
No comments:
Post a Comment