रेफ्रीजिरेन्ट क्या है ओर इसकी क्या विशेषताएँ होती है ?
वह गैस जो थोड़ी सी गर्मी पाकर वाष्प के रूप मे बदल जाए . ओर थोड़ी सी ठण्डी मिलते ही द्रव में बदल जाये एसे गैस को रेफ्रीजिरेन्ट कहते है।
रेफ्रीजिरेंशन में प्रयोग होने वाले रेफ्रजिरेंट में निम्नलिखित विशेषताएँ होनी चाहिएँ :
जैसे:-
1.ये जहरीले नहीं होते हैं
2. ये विस्फोटक नहीं होते हैं ।
3.यह अज्वलनशील होते हैं
4. उबलने का तापक्रम कम होता है
5. धातु पर कोई प्रभाव नहीं डालता है
6. नमी का कोई प्रभाव नहीं होता है
7. तेल में घुल जाता है
8. यह नशीला नहीं होता है
9. गुप्त ताप की मात्रा अधिक होती है
10.वाष्प दबाव और कंडेंशिग दबाओ की मध्य बहूत कम अंतर होता है।
आगर आप को यह जानकारी अच्छा लगा है तो इसे नए Technician लोगों के पास भेजे आप भी नए लोगों का हेल्प करे ओर भी AC के बारे में जानकारी के लिए हमसे जुड़े ओर फाल्लो करे जिससे दूसरा कुछ भी हिन्दी में लिखे आप के पास भेज सके और कुछ जानकरी चाहते तो कोमेंट करे और प्रक्टिकाली विडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल पर जा कर देख सकते मेरा youtube चैनल लिंक ओपन करे https://www.youtube.com/channel/UCcM9zna0d47JI0dhCQqTQog?view_as=subscriber
No comments:
Post a Comment