एयर कंडीशनर का हैड प्रेशर हाई होता जाता है तो क्या क्या खराबी हो सकता है कौन कौन सा पार्ट को चेक करना चाहिए इसी के बारे में बताया गया है इसे पूरा पढ़े -
( i ) कंडेंसिंग के ट्यूब में या होट गैस के पाइप लाइन में गैस के बहाव में रुकावट ब्लोक है कही न कही चेक करे
( ii ) एयर कूल्ड यूनिट पर हवा का प्रवाह कम है ।
( iii ) वाटर कूल्ड यूनिट पर पानी प्रवाह कम है ।
( iv ) कंडेंसर पर वायु पुनः घूमती है ।
( v ) कंडेंसर गंदा है सर्विस करने की जरुरत होगा ।
( vi ) कंडेंसर की वायु के इनलेट या आउटलेट में रुकावट है ।
( vii ) कंडेंसर फेन मोटर ठीक से नहीं चलता है ।
( viii ) कंडेंसर फेन मोटर केपेसिटर RPM कम स्पीड कम है ।
( ix ) कंडेंसर फेन मोटर की वायरिंग ठीक नहीं है ।
( x ) कंडेंसर फेन मोटर का वोल्टेज ठीक नहीं है ।
( xi ) रेफ्रीजिरेन्ट सिस्टम में वायु है ।
(xii) रेफ्रीजिरेन्ट अधिक है इत्यादी
यह सब फाल्ट के बारे में प्रेक्टिकली विडियो देखने के लिए हमारे YOUTUBE चैनल पर जाने के लिए यह लिंक ओपन करे देखे विडियो https://youtu.be/8HLA0J4_be8
No comments:
Post a Comment