एयर कंडीशनर हैड प्रेशर हाई है तो क्या क्या खराबी होगा क्या क्या चेक करना चाहिए , AC Discharge pressure high show karta hai kaise thik kare


 एयर कंडीशनर का हैड प्रेशर हाई होता जाता है तो क्या क्या खराबी हो सकता है कौन कौन सा पार्ट को चेक करना चाहिए इसी के बारे में बताया गया है इसे पूरा पढ़े - 

( i ) कंडेंसिंग के ट्यूब में या होट गैस के पाइप लाइन में गैस के बहाव में रुकावट ब्लोक है  कही न कही चेक करे

 ( ii ) एयर कूल्ड यूनिट पर हवा का प्रवाह कम है । 

( iii ) वाटर कूल्ड यूनिट पर पानी प्रवाह कम है । 

( iv ) कंडेंसर पर वायु पुनः घूमती है  ।

 ( v ) कंडेंसर गंदा है सर्विस करने की जरुरत होगा ।

 ( vi ) कंडेंसर की वायु के इनलेट या आउटलेट में रुकावट है । 

( vii ) कंडेंसर फेन मोटर ठीक से नहीं चलता  है । 

( viii ) कंडेंसर फेन मोटर केपेसिटर RPM कम स्पीड कम है । 

( ix ) कंडेंसर फेन मोटर की वायरिंग ठीक नहीं है ।

 ( x ) कंडेंसर फेन मोटर का वोल्टेज ठीक नहीं है । 

( xi ) रेफ्रीजिरेन्ट सिस्टम में वायु है ।

(xii)  रेफ्रीजिरेन्ट अधिक है इत्यादी   

यह सब फाल्ट के बारे में प्रेक्टिकली विडियो देखने के लिए हमारे YOUTUBE चैनल पर जाने के लिए यह लिंक ओपन करे देखे विडियो https://youtu.be/8HLA0J4_be8

  अधिक जानकारी के लिए यह इसे पढ़े

 

यह जानकारी अच्छा लगा है तो likeकरे ओर भी AC रीपेयर पर्टस के बारे में जानकारी के लिए फाल्लो का बटन दबाए और कुछ जानकरी चाहते तो कोमेंट करे और प्रक्टिकाली विडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल पर जा कर देख सकते मेरा youtube चैनल लिंक ओपन करे   https://www.youtube.com/channel/UCcM9zna0d47JI0dhCQqTQog?view_as=subscriber





No comments:

Post a Comment