रूम एयर कंडीशनर यूनिटो को किस प्रकार लगाया जाता है कहा कहा लगाया जाता है कितने केपेसिटी का लगाया जाता रूम ac का सम्पूर्ण जानकरी हिंदी में पूरा पढ़े



 उत्तर -- रूम एयर कंडीशन यूनिटों का लगाना ( Location of Room Air Air Conditioning Units  )  - एयर कूल्ड रूम यूनिट को अनेक प्रकार से लगाया जा सकता है जैसे -

1. खिड़की में 

2. खिड़की के ऊपर या नीचे । 

3. दरवाजे के ऊपर ।

 4. दीवार के अन्दर ।

 5. कमरे की नीचे की छत में ।  

      


केपेसिटी ( Capacity ) - रूम एयर - कंडीशनर के ठंडा करने की केपेसिटी लगभग 4000 से 32000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट ( BTU ) प्रति घंटा होती है । ये यूनिट 5 टन , 1 टन या 3 टन के होते हैं और एक टन 12,000 BTU प्रति घंटा के बराबर होता है । यह केपेसिटी कम्प्रेसर मोटर की पावर के अनुसार होती है 

 भारत द्वारा निर्मित एयर - कंडीशनर का स्पेसिफिकेशन यहाँ दिया जा रहा है जिससे उस एयर - कंडीशनर के बारे में थोड़ी जानकारी हो सके ।

सीफिकेशन ( Specification )



 68 सेमी ०  गहराई 68 सेमी ०  सामने का भाग ( Front Portion ) ऊँचाई 46.8 सेमी ० चौड़ाई 71.8 सेमी ० गहराई 63 सेमी ० 46.8 सेमी ० 71.8 सेमी ० 63 सेमी ० 

खिड़की में लगने वाले यूनिट दुहरी लटकी हुई खिड़की के काण्ठखण्ड ( sill ) भाग पर लगाये जाते हैं । यूनिट का ऊपरी सिरा खिड़की के ऊपरी सिरे के नीचे की ओर लगा होता है जहाँ खिड़की और यूनिट के मध्य रिक्त स्थान रहता है जिससे ठंडी वायु रिक्त स्थान से | कमरे में जा सके । कुछ यूनिट कंडेंसर सहित कमरे के बाहर की ओर भी लगाये जाते हैं | कमरे के बाहर यूनिट के उपकरणों की सुरक्षा का प्रबंध भी होता है , जिससे वर्षा , बर्फ , धुल | हैं व आँधी न पहुँच सके । कमरे में यूनिट ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहाँ सूर्य की सीधी किरणें यूनिट पर न पड़ सकें क्योंकि इससे कंडेसिंग टेम्प्रेचर अधिक हो जाता है और यूनिट की केपेसिटी व एफीसियेन्सी कम हो जाती है । यदि अन्य स्थान उचित हो तो वहाँ छाया का प्रबंध होना आवश्यक है । खिड़की न होने पर दीवार खोदकर उसके रखने का स्थान बना दिया जाता है । कमरे की छत के नीचे की ओर यूनिट को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह अधिक खर्चीला पड़ता है और कठिनाई से लगाया जाता है । यदि फर्श से छत काफी ऊँची हो तो यूनिट लगाया नहीं जा सकता है । छत पर यूनिट लगाने के लिए कमरे के फर्श से ऊँचाई 2.5 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिये ।

आप को यह जानकरी अच्छा लगा है ac के बारे में और अधिक जानकरी के लिए फॉलो का बटन दबाये और कुछ जानकरी चाहते तो कोमेंट करे और प्रक्टिकाली विडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल पर जा कर देख सकते मेरा youtube चैनल लिंक ओपन करे   https://www.youtube.com/channel/UCcM9zna0d47JI0dhCQqTQog?view_as=subscriber

   



No comments:

Post a Comment