देश में रेफ्रिजिरेशन और एयर कन्डीशनिंग की क्यों आवश्यकता है AC या फ्रिज की ज़रूरत क्यों होती है जाने पढ़े बहुत अच्छा जानकारी है


 देश की आर्थिक उन्नति के लिये रेफ्रीजिरेशन और एयर कन्डीशनिंग का महत्वपूर्ण स्थान है । इसके बिना काफी समय तक खाद्य पदार्थों को ताजा स्थिति में नहीं रखा जा सकता है और न ही इन खाद्य पदार्थों का उपयोग ही किया जा सकता है । इन्हें काफी समय बाद उपयोग में भी नहीं लाया जा सकता है , क्योंकि इसमें कीटाणु घुस जाते हैं और वे हानिकारक हो जाते हैं । इसके अतिरिक्त प्रत्येक मौसम ( season ) में भी इनका स्वाद नहीं लिया जा सकता है । फल , ताजी सब्जियाँ , दूध , गोश्त आदि पदार्थों को काफी दूरी पर रहने वाले मनुष्यों के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकते हैं । गर्मियों की ऋतु में उत्पन्न होने वाले फल शीत ऋतु में अथवा शीत ऋतु में उत्पन्न होने वाले फल ग्रीष्म ऋतु में उपयोग नहीं किये जा सकते हैं । इसके अतिरिक्त वस्तुओं के निर्माण और रिसर्च आदि में भी कठिनाइयाँ होती हैं । ग्रीष्म ऋतु में अधिक गर्मी के कारण अथवा शीत ऋतु में अधिक ठंड के कारण मनुष्य बड़ी कठिनाइयों से कार्य कर पाता है जिससे कार्यक्षमता गिर जाती है । इन सब समस्याओं का हल रेफ्रिजिरेशन एवं एयर कन्डीशनिंग है  

 




No comments:

Post a Comment