क्या आप जानते है की AC में पानी कैसे बनता है क्यों AC में ड्रेन पाइप लगया जाता है यही सब के बारे में बताने वाले है बहुत अच्छी जानकारी है
AC थोडा देर चलने के बाद ड्रेन से पानी गिरने लगता है. इसको समझने के लिए समझते है की अपने घर में जब हम एक गिलास में ठंडा पानी भर कर रखते है तो देखते है की गिलास के बाहर साइड में पानी की कुछ बूंद पड़ना चालू हो जाता और थोडा देर में पानी बन कर निचे गिरने लगता है ऐसा क्यूँ होता है की ग्लास की अंदर पानी ठंडा रहता है और बाहर के साइड में हवा गर्म रहता है गर्म हवा होने की वजह से जब ठंडा पानी है पर हवा टकराता है तो पानी में बदल देता है जिसकी वजह से हवा पानी में ही बदल जाता , जब AC चलता है तो उसमें उत्पन्न गैस उसमें लगे पाइपों से गुजरती है और इन पाइपों के ऊपर पानी की बूँदें जमा हो जाती हैं. जब ये बूँदें बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आती हैं तो पानी में बदल जाती हैं और यही पानी AC से बाहर निकलता है. इसके बारे में और अच्छा से समझने के लिए यह लिंक ओपन कर के पूरा विडियो देखे https://youtu.be/kHbSyGzdE-U
No comments:
Post a Comment