ASR imc Herbal India shree tulsi तुलसी को पाना सबकी ज़रूरत है जाने क्यों कैसे यह विडीओ को देखे


श्री तुलसी पाँचतरह की तुलसी के पौधों का अर्क स्वस्थ व्यक्तियों के लिए अमृत एवं रोगियों के लिए वरदान है. तुलसी भारतवर्ष की देह में आत्मा के सामान है    https://youtu.be/Xy1mFl1TNEU
ASR IMC HEARBAL INDIA , Hata bazar shivepur  gorakhpure utter pradesh  , imc  outlet Distributer 
sarvajeet kumar whatsapp  number +91 7897676383

.लोग तुलसी को माता के समान मानकर जल चढाते है और शीश नवाते है . तुलसी सभी धर्मो में पूज्य है. व्यक्ति के मरने से पूर्व उसके मुख में तुलसी जल डालने की प्रथा है. कहते है की तुलसी अकाल मृत्यु से छुटकारा दिलाती है . तुलसी सर्वरोग नाशक है. यह संसार की एक बेहेतरीन एंटी – आक्सिडेंट, एंटी - एजिंग , एंटी - बेक्टेरिअल , एंटी – सेप्टिक , एंटी – वायरल , एंटी – फ्लू , एंटी – बायोटिक , एंटी – अन्फ्लामेंतोरी , व एंटी – डिसीस है . तुलसी मुख्या रूप से पाँच प्रकार की पायी जाती है. श्याम तुलसी, राम तुलसी, श्वेत सुरता, वन तुलसी एवं नीम्बू तुलसी. इन पांचो प्रकार की तुलसियों का विशेष विधि द्वारा तेल (Extract) निकाल कर श्री तुलसी का निर्माण किया गया है. इसके उपयोग से 200 से अधिक रोगों में प्राप्त होता है जैसे की फ्लू, स्वाइन फ्लू, डेंगू , ज्वर , जुकाम, खांसी , मलेरिया , प्लेग, जोड़ो का दर्द, पथरी, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, एलेर्गी , पेट के कीड़े, जलन , मूत्र सम्बन्धी रोग, गाठिया, दमा , मरोड़ , बवासीर, अतिसार, आँख का दर्द, दाद – खाज – खुजली , सिर दर्द , पायरिया , नकसीर, फेफड़ो की सुजन, अल्सर, हायपरटेंशन , स्ट्रेस , वीर्य की कमी, थकान इत्यादि. भोजन के बाद एक बूँद श्री तुलसी सेवन करने से पेट सम्बन्धी बीमार्या बहुत कम लगती है. श्री तुलसी अंग – प्रत्यंग को स्फूर्तिवान बनती है. श्री
welcome my youtube channel  this channel And videos making for your always time helps like general knowledge , technical knowledge , funny videos ,health care tips,  please subscribe this channel  like and share

No comments:

Post a Comment